सिक्खों के दस गुरुओं को याद रखने की ट्रिक ~ Examdhaba

Friday, 16 June 2017

सिक्खों के दस गुरुओं को याद रखने की ट्रिक

GK Trick In Hindi : 


नमस्कार दोस्तो , आप सभी जानते है कि सिक्ख सम्प्रदाय की स्थापना सिक्खों के पहले गुरू – गुरु नानक ने की थी ! सिक्ख सांप्रदाय में 10 गुरु है ! Competitive Exam में अक्सर इससे  संबंधित Question पुंछे जाते है, लेकिन हम कभी याद नही रख पाते के उनके पहले , दूसरे, पांचवे या दसवे गुरू कौन है !  कहने का मतलब है कि हम इनका क्रम कभी याद नही रख पाते,इसमें हम अक्सर Confuse रहते है !


तो दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी Trick बताऐंगे जिससे कि आप इन सभी 10 गुरुओं के नाम क्रमबद्ध तरीके से आसानी से याद रख पाऐंगे ! तो चलिये शुरु करते है –

GK TRICK
“नानक अंगदान कर अमर हो राम के पास चले गए लेकिन अर्जुन ने गोविन्द की राय ली और कितनी बहादुरी से खुद गोविन्द बन गए”
1) नानक – गुरुनानक
2) अंगदान – गुरुअंगद
3) अमर – गुरुअमरदास
4) राम – गुरुरामदास
5) अर्जुन – गुरुअर्जुन
6) गोविन्द – गुरु हरगोविन्द
7) राय – गुरुहर राय
8) कितनी – गुरुहर किशन
9) बहादुरी – गुरुतेग बहादुर
10) गोविन्द – गुरुगोविन्द सिंह

तो दोस्तो हो गया न आसानी से याद ! इससे संबंधित अन्य परीक्षापयोगी तथ्य भी हम नीचे दे रहे है जो अक्सर Exam में आते रहते है तो आप उन्हें भी याद कर लीजिये –




सिक्ख धर्म से संबंधित अन्य परीक्षापयोगी तथ्य –


  • सिक्ख धर्म की स्थापना सिक्खों के पहले गुरु गुरुनानक ने की थी !
  • गुरुनानक ने गुरु का लंगर नामक निशुल्क भोजनालय स्थापित किऐ !
  • गुरुनानक ने अनेक स्थानों पर संगत ( धर्मशाला ) व पंगत ( लंगर ) स्थापित किऐ !
  • सिक्खों के दूसरे गुरु गुरु अंगद ने नानक द्वारा शुरु की गई लंगर व्यवस्था को स्थाई बनाया !
  • गुरु अंगद ने गुरुमुखी लिपि का आरंभ किया !
  • सिक्खों के पांचवें गुरु गुरु अर्जुन ने सिक्खों के धार्मिक ग्रंथ आदि ग्रंथ की रचना कि !
  • गुरु अर्जुन को जहांगीर ने राजकुमार खुसरो की सहायता करने के कारण मरवा दिया था !
  • सिक्खों के छठवें गुरु हरगोविन्द ने सिक्खों को सैन्य संगठन का रूप दिया और अकाल तख्त या ईश्वर के सिंहासन का निर्माण करवाया !
  • सिक्खों के नौंवे गुरु तेगबहादुर को औरंगबेज ने इस्लाम धर्म स्वीकार नही करने के कारण मरवा दिया था !
  • सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविन्दसिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की !  


0 comments:

Post a Comment