प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) And अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) को याद करने का सबसे आसान ट्रिक ~ Examdhaba

Thursday, 15 June 2017

प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) And अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) को याद करने का सबसे आसान ट्रिक

GK Trick In Hindi :  

 नमस्कार दोस्तो पिछली पोस्ट (केंद्र सरकार व राज्य सरकार के प्रमुख कर) में हमने आपको बाताया था कि
हम आपको जल्द ही Direct and Indirect Tax को याद करने की Trick बताऐंगे ! तो दोस्तो आज हम आपके सामने इस ट्रिक को शेयर कर रहे है ! दोस्तो Diract व Indirect Tax को याद रखना बहुत कठिन होता है , और अगर हमें याद भी हो जाये तो हम जल्द ही भूल भी जाते है !
तो दोस्तो आपकी इस समस्या का Solution अब हमारे पास है , अब आप इन Taxes को आसानी से याद रख पाऐंगे !


तो चलिये दोस्तो शुरू करते है  –

प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) –
प्रत्यक्ष कर वो कर होता है जिसे जिस व्यक्ति पर आरोपित किया जाता है, उसी से उसे वसूला जाता है ! अर्थात वह कर जिसे आपसे सीधे तौर पर वसूला जाता है उसे प्रत्यक्ष कर कहते है ! इस ट्रिक के माध्यम से आप यह जान पाऐंगे कि कौन कौन से कर प्रत्यक्ष कर है !

GK Tricks –  ” म्रत्यु आया क्रषि,व्यवसाय,धन,संपत्ति,निगम,भू–पूंजी हार के

म्रत्यु – म्रत्यु कर

आया – आय कर

क्रषि – क्रषि कर

व्यवसाय – व्यवसाय कर

धन – धन कर

संपत्ति – संपत्ति कर

निगम – निगम कर

भू – भू-राजस्व कर

पूंजी – पूंजी लाभ कर

हार – उपहार कर




अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) – 
ऐसे कर को अप्रत्यक्ष कर कहा जाता है, जिसका मौद्रिक भार दूसरों पर डाला जाता है अर्थात कर का वास्तविक भार उस व्यक्ति पर नही पडता जो उसे अदा करता है ! इस ट्रिक के माध्यम से आप यह जान पाऐंगे कि कौन कौन से कर अप्रत्यक्ष कर है !

GK Tricks – ” EXCUSE ME SS (Shahrukh , Salman) “


EX – Excise Tax (उत्पाद कर)

CU – Custom Tax (सीमा शुल्क)

SE – Services Tax (सेवा कर)

M – Market Tax/Vat (बाजार कर)

E – Entertainment Tax (मनोरंजन कर)

S – Sales Tax (बिक्री कर)

S – Stamp Duty (स्टाम्प शुल्क)



तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको ये अच्छे से याद हो गये होंगे और अब आप ये कभी नही भूलेंगे !




0 comments:

Post a Comment