विभिन्न ग्रह एवं उनके रंग ~ Examdhaba

Wednesday, 21 June 2017

विभिन्न ग्रह एवं उनके रंग

GK Trick In Hindi : विभिन्न ग्रह एवं उनके रंग   

नमस्कार दोस्तो, ग्रहों के Colour के बारे में अक्सर परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है कि कौन सा ग्रह किस रंग का है !
आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताऐंगे जिससे कि आप प्रमुख ग्रहों के रंगों को आसानी से याद रख पाऐंगे !


तो इसके लिये आप नीचे दी हुई ट्रिक को कविता की तरह याद कर लीजिये –

Trick –  हम है नीले , पति है पीले , शुक्र बहन चमकीली है !

        शनि है काला , लाल है मंगल , और अरुण पर हरियाली  है !

1. हम है नीले  – प्रथ्वी ( हम )  – नीला ग्रह ( जल के कारण )

2. पति है पीले – व्रहस्पति ( पति )  – पीला ग्रह ( SO2 के कारण )

3. शुक्र बहन चमकीली है – शुक्र –  चमकीला ग्रह  ( गर्म होने के कारण )

4. शनि है काला – शनि – काला ग्रह ( N2 के कारण )

5. लाल है मंगल – मंगल – लाल ग्रह ( Iron Oxide के कारण )

6. और अरुण पर हरियाली है – अरुण –  हरा ग्रह ( मीथेन के कारण )

तो देखा न दोस्तो है न बिल्कुल आसान सी ट्रिक , और अब आप इसे कभी नही भूलेंगे !




0 comments:

Post a Comment