मान बुकर पुरस्कार प्राप्तकर्ता भारतीय लेखक व उनकी पुस्तकें को याद करने का सबसे आसान ट्रिक ~ Examdhaba

Saturday, 10 June 2017

मान बुकर पुरस्कार प्राप्तकर्ता भारतीय लेखक व उनकी पुस्तकें को याद करने का सबसे आसान ट्रिक

GK Trick In Hindi :  
नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको एक ऐसी GK Tricks बताऐंगे जिससे कि आप उन भारतीयों के नाम आसानी से व क्रमबद्ध तरीके से याद रख पाऐंगे जिन्होनें मान बुकर पुरस्कार (Man Booker Prize) को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की !

इससे पहले कि हम आपको इस List को याद करने की Trick बताऐं उससे पहले हम आपको मान बुकर पुरस्कार के बारे कुछ महत्वपूर्ण बाते बताऐंगे !



मान बुकर पुरस्कार के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य –

  • 1969 से दिया जाने बाला यह पुरस्कार , साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कारों के बाद सबसे बडा पुरस्कार माना जाता है !
  • यह पुरस्कार बुकर कंपनी एवं ब्रिटिश प्रकाशक संघ द्वारा संयुक्त रूप से हर साल दिया जाता है !
  • यह पुरस्कार किसी एक कथाक्रति के लिये राष्ट्रमंडल (Commonwealth) देशों के कथाकारों को ही दिया जाता है ! यह केवल अंग्रेजी उपन्यास के लिये ही दिया जाता है !
  • इसके तहत 60 हजार पाउंड की राशि प्रदान की जाती है !
  • पहला मान बुकर पुरस्कार अल्बानिया के उपन्यासकार इस्माइल कादरे को दिया गया था !
  • यह पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय मान बुकर पुरस्कार से अलग है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय मान बुकर पुरस्कार हर 2 साल में विश्व के किसी भी उपन्यासकार को दिया जाता है जबकि मानबुकर पुरस्कार हर साल केबल राष्ट्रमंडल (Commonwealth) देशों के कथाकारों को ही दिया जाता है !
अब तक 5 भारतीयों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है !
तो अब हम उन 5 भारतीयों को क्रम से याद करने की GK Tricks आपको बताऐंगे तो चलिये दोस्तो शुरु करते है  –

GK Tricks
बीस AKA (आका=मालिक)

बी – बी एस नायपाल (1971-In a free state)
स – सलमान रश्दी (1981-Midnight children)
A – अरुंधती राय (1997-The god of small things)
K – किरण देसाई (2006-The inheritance of loss)
A – अरबिंद अडिगा (2008-The white tiger)

तो दोस्तो उम्मीद है कि अब आप इनके बारे में कभी नहीं भूलेंगे और एक बात हो में आपसे फिर से कहना चाहूंगा वो ये है कि यह पुरस्कार मानबुकर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से अलग है , तो इस बात का विशेष ध्यान रखें ! 


0 comments:

Post a Comment