सभी खेलों के खेल परिसरों को आसानी से याद रखने की ट्रिक ~ Examdhaba

Tuesday, 13 June 2017

सभी खेलों के खेल परिसरों को आसानी से याद रखने की ट्रिक

GK Trick In Hindi :


नमस्कार दोस्तो , आज हम आपको एक ऐसी GK Tricks बताऐंगे जिससे कि आप आसानी से याद रख पाऐंगे कि कौन से खेल के परिसर को क्या कहा जाता है !  तो इसमें हम आपको एक एक करले तीन Trick बताऐंगे ! तो चलिये दोस्तो शुरु करते है –



इन खेलों के परिसर को ‘कोर्ट’ कहते है
इस ट्रिक के माध्यम से आप उन खेलों को याद रख पाऐंगे जिनके खेल परिसर को कोर्ट कहते है !

GK Tricks  – ” स्क्वैश कब बैड खोने वाला है “

Explanation – 

स्क्वैश – स्क्वैश

कब – कबड्डी

बैड – बैडमिंटन

खो – खो-खो

ने – नेटबाल

बा – बालीबाल

ला – लान टेनिस

है – हैंड बाल



इन खेलों के परिसर को ‘रिंग’ कहते है
इस ट्रिक के माध्यम से आप उन खेलों को याद रख पाऐंगे जिनके खेल परिसर को रिंग कहते है !

GK Tricks  – ” रिंग में मुसक(चूहा) “

Explanation – 

मु – मुक्केबाजी

सक – स्केटिंग




इन खेलों के परिसर को ‘रिंक’ कहते है
इस ट्रिक के माध्यम से आप उन खेलों को याद रख पाऐंगे जिनके खेल परिसर को रिंक कहते है !

GK Tricks  –    ” कर्ली आइस “

Explanation – 

कर्ली – कर्लिग

आइस – आइस हाकी

तो दोस्तो इस प्रकार आपको उन सभी खेलों के खेल परिसर को याद रख पाऐंगे जो अक्सर Exam में आते रहते है ! दोस्तो ये बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इन Tricks को अच्छे से याद कर लीजियेगा !



0 comments:

Post a Comment