GK Trick in Hindi || महापुरुषों के समाधि स्थल को याद करने का सबसे आसान ट्रिक ~ Examdhaba

Friday, 9 June 2017

GK Trick in Hindi || महापुरुषों के समाधि स्थल को याद करने का सबसे आसान ट्रिक

GK Trick In Hindi :  
नमस्कार दोस्तो, प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर महापुरुषों के समाधि स्थल से प्रश्न आते रहते है कि ,  किस महापुरुष की समाधि स्थल का क्या नाम है. ! और हम अक्सर इसमें Confuse रहते है. !
तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बतााऐंगे जिससे कि आप आसानी से याद रख पाऐंगे कि किस महापुरुष के समाधि स्थल का क्या नाम है. !


इसके लिये आपको नीचे दी गई कविता को याद कर लीजिये , तो चलिये शुरु करते है. !

GK TRICK – 
“इन्द्र की शक्ति, जग मे समता !

वीर है राजीव, लाल विजय !

बापू करे राज, चाचा रहे शांत !

मेरी अभय, चौधरी किसान” !

Exaplanation –

इन्द्र की शक्ति – ( शक्ति स्थल – इंदिरा गांधी )

जग मे समता – ( समता स्थल – जग जीवन राम )

वीर है राजीव – ( वीर भूमि – राजीव गाँधी )

लाल विजय – ( विजय घाट – लाल बहादुर )

बापू करे राज – ( राज घाट – महात्मा गाँधी )

चाचा रहे शांत – ( शांति वन – जवाहर लाल नेहरू )

मेरी अभय – ( अभय घाट – मोरारजी देसाई )

चौधरी किसान – ( किसान घाट – चौधरी चरण सिंह )




तो देखा न दोस्तो, है न एकदम आसान ट्रिक. ! इसके अलाबा कुछ अन्य समाधि स्थल निम्न है , जिन्हें आप ऐसे ही याद कर लीजियेगा –

1. उदय भूमि – के आर नारायण

2. महाप्रयाण घाट – डां राजेन्द्र प्रसाद

3. नारायण घाट – गुलजारी लाल नंदा

4. चैत्रा भूमि – बी आर अंबेडकर

5. कर्म भूमि – शंकर दयाल शर्मा  



0 comments:

Post a Comment