नौ देश, जिनसे संविधान निर्माण में सहायता ली गयी ~ Examdhaba

Friday, 26 May 2017

नौ देश, जिनसे संविधान निर्माण में सहायता ली गयी

नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको उन Country के नाम याद करने की Trick बताऐंगे जिन देशों के संविधान से हमारे देश के संविधान के निर्माण में सहायता ली गई  !
इनसे संबंधित Question अक्सर Exam में आते रहते है !
Indian Constitution को बनाने के लिए संविधान निर्माताओं ने कुल 9 देशों के संविधान से सहायता ली थी।
जिस देश के संविधान में जो चीज अच्छा लगा उसे हमारे सविधान में समाहित कर लिया गया। GK Trick में आज उन 9 देशों के नाम आसानी से याद करने की ट्रिक आप देखेंगे !


Trick –  आबिद आज रुक जा अमेरिका
आ- आयरलैंड
बी- ब्रिटेन
द- दक्षिण अफ्रीका
आ- आस्ट्रेलिया
ज- जर्मनी
रु- रूस
क- कनाडा
जा- जापान
अमेरिका

तो इस तरह आपको उन 9 देशों के नाम आपको आसानी से याद हो जायेंगे !




0 comments:

Post a Comment