अदिश व सदिश राशियों को 2 मिनट में याद कीजिये ~ Examdhaba

Saturday, 27 May 2017

अदिश व सदिश राशियों को 2 मिनट में याद कीजिये

GK Tricks Science – नमस्कार दोस्तो, अक्सर Exams में पूछा जात है कि कौन सी राशि सदिश है और कौन सी अदिश राशि है !
 हम इनको याद तो कर लेते है ,लेकिन अक्सर कुछ ही समय में भूल जाते है !
 तो आज हम आपको ऐसी Tricks बताऐंगे कि आप आसानी से याद रख पाऐंगे कि कौन सी राशि सदिश राशि है और कौन सी अदिश !

तो चलिये दोस्तो शुरु करते है  –

GK Tricks – अदिश राशियां

दोस्तो इस ट्रिक के माध्यम से आप अदिश राशियों को आसानी से याद रख सकते है !

Tricks – (  उस आद्रता को चाबी दो ) 

उ – ऊर्जा

स – समय

आ – आयतन

द्र – द्रव्यमान

ता – ताप

को – कार्य

चा – चाल

बी – बिधुत धारा

दो – दाब




GK Tricks –  सदिश राशियां

दोस्तो इस ट्रिक के माध्यम से आप सदिश राशियों को आसानी से याद रख सकते है !

Tricks – ( विषुवत बल )

विषु – विस्थापन

व – वेग

त – त्वरण

बल – बल

तो दोस्तो उम्मीद है कि अब आप अदिश व सदिश राशियों को कभी नही भूलेंगे !


2 comments: